फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप दिनांक 17से 19 अक्टूबर 2024 को के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमें द वाराणसी ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने भाग लिया इनके कोच अमित जायसवाल व मैनेजर हर्षा नाथानी रहे संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा को सचिव शहनशा कमाल व कोषाध्यक्ष अमित जायसवाल, हर्षा नाथानी ने मनोज कुमार शर्मा सर को मोमेंटो दे कर सम्मान किया व सभी बच्चो को मेडल पहनाया व बताया कि 18 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें 6 गोल्ड 2 सिल्वर व 9 ब्रोंज मेडल प्राप्त हुए बच्चों के नाम इस प्रकार हैं, अरनव स्वर्ण पदक, इशिका स्वर्ण पदक, स्नेहा स्वर्ण पदक, भूमि स्वर्ण पदक, दिव्या स्वर्ण पदक, वंदना स्वर्ण पदक नव्या रजत पदक, अनुषा रजत पदक, सृष्टि कांस्य पदक, मुस्कान कांस्य पदक, मुस्कान राजपाली कांस्य पदक, आकांक्षा कांस्य पदक, अदित्य कांस्य पदक, आयुषी कांस्य पदक, समृद्धि कांस्य पदक वेदिका कांस्य पदक बच्चों ने अपने कोच व काशी का नाम रोशन किया कोच ने बोला मैं इनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं ।