फास्ट न्यूज इंडिया बुलंदशहर जहांगीराबाद। नगर के एक मौहल्ले में स्थित मकान में छिपाकर रखी गई आतिशबाजी की बड़ी खेप बरामद हुई है। पुलिस ने मकान से ही छिपकर आतिशबाजी बेचने के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर कोतवाली प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी व कस्बा चौकी इंचार्ज नितिन जावला ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला पाठक स्थित एक मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को मकान में अवैध रूप से छिपाकर रखी गई आतिशबाजी के आठ बड़े बॉक्स बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौके पर ही आतिशबाजी विक्रेता राहुल पुत्र डालचंद निवासी मौहल्ला पाठक को भी हिरासत में ले लिया और आतिशबाजी सहित कोतवाली ले गई। आतिशबाजी की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फोटो। बरामद आतिशबाजी।