यूपी हापुड़। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रत्येक वर्ष पूर्व की भांति इस वर्ष भी गढ़मुक्तेश्वर की तलहटी में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के लिए मेला लगाया जा रहा है। जिसमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत का कैंप कार्यालय के लिए जगह निश्चित है। जिस जगह को जिला पंचायत द्वारा नहीं दी जा रही थी। इसी बात को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गुस्से में आग बबूला हो गए और जिला पंचायत एएमए और जिला प्रशासन का रास्ता रोक धरने पर बैठ गए। जिसकी सूचना मिलते ही गढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू करते हुए कोतवाल नीरज कुमार ने जल्दी ही निस्तारण कर जगह चिन्हित करा दी गई तब पश्चात भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सभी शांत हो गए और धरना स्थगित कर रास्ता खोल दिया गया। इस दौरान जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल उर्फ गुजराल, तहसील गढ़ अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली,बिल्लू त्यागी, अक्षय चौधरी, राजा खेड़ा, समेत मौजूद रहे। रिपोर्ट - जाबिर अली डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज हापुड़ 151044786