मध्य प्रदेश अलिराजपुर विगत दिनों थाना बोरी मे व्यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश। अज्ञात आरोपियों को एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार। डकैती के अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार रूपये के ईनामी की उदघोषणा भी की गई थी। दिनांक 28 अक्टूबर 2024 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि दिनांक 23.10.2024 को फरियादी जगदीश राठौड़ निवासी ग्राम रानापुर जिला झाबुआ के द्वारा थाना बोरी पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि वह ग्राम बोरी में बाजार होने से अपनी पीकअप वाहन क्रमांक MP-45-ZB-8761 से वाहन चालक गोपाल मकवाना तथा अन्य दो मजदूरों के साथ बाजार में दुकान लगानें आ रहा था कि रास्ते में ग्राम रतनपुरा में तीन मोटर सायकल पर सवार अज्ञात करीबन 07 बदमाश आये और उसके पीकअप वाहन को रोक कर, फरियादी के पास काले बैग में रखे रूपये 05 लाख तथा सफेद झोले में रखे 60 हजार रूपये कुल 05 लाख 60 हजार रूपये पत्थर से मारपीट कर छीनकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बोरी पर अपराध क्रमांक- 272/24 धारा 310(2),324(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा दिनदहाडे अज्ञात आरोपियों के द्वारा राहजनी की घटना कारित करने पर अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी सुनिश्चित करनें हेतु 10 हजार रूपये ईनाम की उद्घोषणा भी की गई। देखे अलिराजपुर से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल खलील मंसूरी की रिपोट 151177604