यूपी प्रयागराज। जहां आरोग्य भारती प्रयागराज महानगर के दायित्व धारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नारायण स्वरूप अस्पताल के सभागार में धन्नवन्तरी जयंती का कार्यक्रम पूर्ण उल्लास एवं ऊर्जा के साथ भगवान धन्वन्तरी एवं माँ भारती के श्रीचरणों में पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में डॉ राजीव सिंह व डॉ सोनिया सिंह ने पूजा और यज्ञ के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिसमें डा अजय मिश्रा संगठन सचिव, वैद्य एस के राय , विभाग संयोजक प्रयागराज विभाग एवं काशी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, नागेन्द्र जी काशी प्रांत उपाध्यक्ष, इंजी उमेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य काशी प्रांत, डा राजीव सिंह कार्याध्यक्ष प्रयागराज महानगर, डा प्रकाश खेतान , अध्यक्ष प्रयागराज महानगर की उपस्थिति रही। कार्यक्रम मे न केवल आरोग्य भारती की पूरी टीम ने सहभागिता की तथा प्रयागराज के कोने कोने से पहुँच कर लोगों ने अपनी सहभागिता एवं उपस्थिति से हम सब को गौरवान्वित भी किया जिसमे हमारे सक्रिय सदस्य आदर्श कुमार बाजपेयी जी का अभूतपूर्व योगदान रहा। इस अवसर पर लगभग 250 लोगों ने कार्यक्रम मे शामिल हो वातावरण को ऊर्जामय बनाया; खास तौर पर लगभग 80 महिलाओं की उपस्थिति हमें उत्साहित करने का प्रमुख कारण रही। परिचर्चा के पश्चात अस्पताल प्रांगण मे स्थित श्री नारायण स्वरूप मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठित साक्षात् श्रीमन्नारायण स्वरूप भगवान धन्वन्तरी का पूजन, हवन, आरती, शंखनाद और प्रसाद वितरण ने समस्त कार्यक्रम को आध्यात्मिक भाव से ओत- प्रोत कर दिया। बड़ी संख्या मे महिलाओं की प्रतिभागिता हेतु डा सोनिया सिंह सर्जन का प्रयास सराहनीय रहा। रिपोर्ट - मनोज सिंह 151008265
