जम्मू कश्मीर सुंदरबनी में सेफ्टी फूड द्वारा आज सुंदरबनी शहर के अंदर सभी दुकानों की मिठाई को चेक किया गया और सभी दुकानों को निर्देश दिए गए कि अपनी सभी मिठाइयां और खाने पीने वाली वस्तु को पूरा ढक करके रखें किसी की मिठाई या कोई भी खाने वाली चीज अगर खुली नजर आई तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी और रेडी के ऊपर लगी खाने वाली चीज को ढक करके यदि नहीं रखा गया रेडी मलिक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी देखे सुन्दरबनी से रिपोर्टिंग इंचार्ज राजिंदर सिंह की रिपोट 151166762
