फास्ट न्यूज इंडिया बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव ककरई में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन सारांश मिश्रा ने फीता काटकर किया। कबड्डी के इस खेल को लेकर सारांश मिश्रा ने बताया की गांव में भव्य कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर कई बड़ी टीम फाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत करती दिख रही है, जो भी टीम फाइनल में जीतेगी वह प्रथम पुरस्कार 21000 रुपये की धनराशि व ट्राफी प्राप्त कर प्रथम विजेता बनेगी। जिसके साथ उन विजेताओं खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ेगा, क्यूंकि कबड्डी युवाओं के लिए एक चतुराई भरा अनौखा खेल है इस खेल मे दिमाग़ के साथ शरीर की भरपुर ताकत की आवश्यकता होनी चाहिए अन्यथा प्रतिद्वांदी पलक झपकते ही पॉइंट लेने की सामर्थ रखता है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा की खेल जीवन के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए खेल को हमेशा खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। देश भर में सरकार द्वारा शिक्षा के साथ साथ अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन भिन्न भिन्न स्तर पर किया जा रहा है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल की महत्वता को समझते हुए समय समय पर प्रतियोगिताओ का आयोजन होना चाहिए, जिससे समाज में छिपी अनेक प्रतिभा उजागर होकर देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर टीटू प्रधान, डब्बू प्रधान, गप्पी पंडित, दीपांशु मिश्रा, राजीव पंडित आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।