फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया फैव फेयर्स के दो दिवसीय विज एक्सपो और सम्मेलन की मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बड़े उत्साह के साथ शुरुआत हुई। इसका शुभारंभ महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री सुभाष देसाई, श्रीलंका के वाणिज्य दूतावास की महावाणिज्यदूत शिरानी अरियारथने ने किया। । इस आयोजन का उद्देश्य व्यापार जगत के उद्यमियों, निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञों के लिए विकास के रास्ते तलाशने, नेटवर्क बनाने और प्रभावशाली चर्चाओं में शामिल होने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच विकसित करना है।इसमें उद्योग जगत से जुड़े देश के प्रतिष्ठित उद्यमी व निवेशक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित लोगों के पंजीकरण और रिबन काटने के समारोह के साथ हुई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुभाष देसाई और श्रीलंका की महावाणिज्यदूत श्रीमती शिरानी अरियारत्ने ने पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया। पहले दिन ‘स्टार्टअप और बदलती अर्थव्यवस्था में फंड मैनेजमेंट’ विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इसमें देवांश लखानी, अनुराधा चौधरी व अर्जुन रस्तौगी ने स्टार्टअप, फंडिंग के अवसरों और आर्थिक रुझानों पर अपने विचार रखे इसके बाद भारत-श्रीलंका संबंधों पर स्पॉटलाइट सत्र का आयोजन किया गया। । इसमें श्रीलंका के वाणिज्य दूतावास की महावाणिज्यदूत शिरानी अरियारथने ने भाग लिया। इसका संचालन एहतेशाम कबीर ने किया। इस सत्र में सीमा पार साझेदारी को बढ़ावा देने पर मूल्यवान दृष्टिकोण निकल कर आए।कार्यक्रम में निवेशकों व उद्योग जगत से जुड़े लोगों के विचार जानने के लिए एक सत्र का आयोजन किया गया। इसमें व्यापार व उद्योग जगत से जुड़े व्यक्तियों ने उद्यम से संबंधित विचारों को रखा। अभिनेत्री सोनाली बिंद्रे ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने व नवोन्मेष को बढ़ावा देने वाली कंपनियों को पुरस्कार प्रदान किया। एक्सपो में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे जहां लोगों ने स्टार्टअप के बारे में विभिन्न नवोन्मेषों को जाना। एक्सपो का समापन होगा। इस कार्यक्रम में मीडिया सहयोगी है।