मध्य प्रदेश मोरेना । जवाहर सिंह ठाकुर बाबा ग्राम अटार तहसील सबलगढ़ जिला मुरैना के रहने वाले थे एक समय करौली वाले राजा और ग्वालियर वाले महाराज से युद्ध हुआ था बहुत भयंकर लड़ाई हुई थी उसमें अनेक योद्धा शहीद हुए थे उसी लड़ाई में श्री जवाहर सिंह ठाकुर बाबा भी युद्ध लड़ रहे थे युद्ध लड़ते-लड़ते वह वीरगति को प्राप्त हो गए थे उस परिवार में ससुर सास जेठ देवर कोई नहीं थे उनकी पत्नी और उनके बच्चे थे ठाकुर बाबा ने सपना दिया था कि मैं चंबल के किनारे इस जगह शहीद हुआ हूं जहां पर कोई फोड़ा फुंसी दाद खाज कैंसर वाला आता है वह सही होगा यह सपने में क़हा था ग्वालियर की महारानी के आंचल में एक फोड़ा हुआ था जवाहर बाबा ने महाराज को सपना दिया था कि मैं आपकी फौज के साथ युद्ध लड़ा था अटार घाट पर शहीद हो गया महाराज आप मेरे शहीद स्थल पर ले आओगे तो रानी सब सही हो जाएंगे सबसे पहले ग्वालियर की महारानी गई थी और राजा साहब ने ही वहां के लिए रास्ता बनवाया था सबलगढ़ से अटार घाट आज ठाकुर बाबा के दरबार में हर दुखी दरिद्री दाद खाज कैंसिल वाले सही हो रहे हैं देखे मोरेना से डिस्ट्रिक इंचार्ज मैगज़ीन डॉ सोमिता बघेल की रिपोट 151170494