जिला स्टेडियम में हुई मंडलीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिला स्टेडियम में शनिवार को हुई मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कुश्ती के खिलाडियों का दबदबा रहा। बालक वर्ग में प्रतापगढ़ और बालिका वर्ग में फतेहपुर जिले की टीम ने दर्ज कराई। बालिका 30 किलो वेट में फतेहपुर जिले की पहलवान रोली ने प्रयागराज की पहलवान दियांशी को पटकनी देकर फाइनल जीता। इसी तरह से 35 किलो वेट में फतेहपुर की आयुषी ने प्रतापगढ़ की खिलाड़ी स्वाति को हराया। बालक वर्ग में 25 किलो वेट में फतेहपुर के पहलवान हेमू ने प्रयागराज के लवकुश को हराया। 30 किलो वेट में प्रतापगढ़ के बाबू अली ने फतेहपुर के अभय को पटकनी दी। 35 किलो वेट में प्रतापगढ़ के शनि गौतम(कंपोजिट जोगापुर) ने प्रयागराज के पहलवान अरुण कुमार को धूल चटाई और स्टेट में जगह पक्की की। 40 किलो में प्रतापगढ़ के शेखर फरहान ने प्रयागराज के अंशपाल को कड़े मुकाबले में पराजित किया है। इसी तरह 45 किलो वेट में प्रतापगढ़ के खिलाड़ी आदर्श जायसवाल ने प्रयागराज के पहलवान अर्जुन की बड़े ही दिलचस्प मुकाबले में हरा दिया।
__________
बालिका टेबल टेनिस मैच प्रतापगढ़ ने जीता
बालिका डबल टेबल टेनिस मैच प्रतापगढ़ ने जीता। कंपोजिट विद्यालय बनवारपुर गौरा के खिलाड़ियों ने प्रयागराज को हराकर स्टेट में जगह बनाई है। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049