फ़ास्ट न्यूज इंडिया यूपी शंकरगढ प्रयागराज। सहकारी समिति भदरी सोरांव प्रयागराज में वृहस्पतिवार को किसानों को डी०ए०पी० खाद ना मिलने की शिकायत पर पहुंचे अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा ने सचिव को दूरभाष पर फटकार लगाई। सचिव द्वारा डर एवं झगडे की आशंका व्यक्त किया गया। उसके बाद अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा तत्काल थाना सोरांव से दो उप निरीक्षकों एवं सिपाहियों को वितरण हेतु शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बुलाकर किसानों को कतारबद्ध कराकर खाद का वितरण कराया गया। किसानों ने क़ृषि विभाग के अधिकारियों के सहयोग पर खुशी व्यक्त किया। अपर जिला कृषि अधिकारी श्री मिश्र ने खाद वितरण पंजिका व स्टाक रजिस्टर चेक किया तथा वहा पर उपस्थित सभी किसानों को पी०ओ०एस० के माध्यम से अंगूठा लगवाकर डी०ए०पी० का वितरण कराया गया। किसानों ने अपर जिला कृषि अधिकारी का आभार व्यक्त किया।