फास्ट न्यूज इंडिया यूपी मऊ पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में राजकुमार सिंह मय हमराह हे0का0 सुनील यादव, का0 अभिषेक कुमार, का) मौर्या दीपक कुमार, उ0नि0 श्री प्रभात चन्द्र 10 नेहा पटेल, म0आ0 कविता पासवान आ0 रवि प्रजापति द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 432/2024 धारा 103(1) सरायलखन्सी जनपद मऊ से सम्बन्धित नामांकित आरोपी गाड़ी टेलर नं0 यू0पी0 52 बी0टी0 3120 के खलासी अपचारी किशोर को 'शन तिराहे के पास से समय 15.25 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपचारी किशोर से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह यू0पी0 52 बी0टी0 3120 टेलर में ट्रक ड्राइवर सन्तोष कुमार के साथ खलासी के तौर पर काम करता था दिनांक 21.10.2024 को हम लोग गिट्टी लोड करने जा रहे थे कि बढुआ गोदाम शराब ठेके के सामने बने यात्री टिन शेड में समय रात्रि के 12.00 बजे गाड़ी खड़ा करके ड्राइवर सन्तोष सा रहे थे। जब ड्राईवर संतोष कुमार गाड़ी में सो गये तब मैं गाड़ी की निगरानी कर रहा था गाड़ी की निगरानी करते समय मैं संतोष कुमार का मोबाईल ले लिया और उसमें की रिकार्डिंग सुनने लगा जिसमें कुछ रिकार्डिंग मेरी प्रेमिका तथा ड्राईवर सन्तोष कुमार की थी मेरी प्रेमिका से ड्राईवर ने कई बार बातचीत किया था जिसकी रिकार्डिंग मैने सुना, रिकार्डिंग सुनने के बाद मुझे बहुत गुस्सा आया इसके बाद मैं सोते हुये ड्राईवर संतोष कुमार के सिर पर गाड़ी में रखे लोहे की राड से कई वार किया। जिसके कारण उसकी गाड़ी के केबिन में सीट पर ही मृत्यु हो गयी। देखे मऊ से डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली चन्दन कुमार की रिपोट 151173880