फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया भरतपुर। पिछले दिनों प्रकृति के प्रकोप से नुमाइश मेले में भारी नुकसान होने से परेशान छोटे-बडे दुकानदारों की हालत की जानकारी लेते हुए समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि इस नुकसान का राज्य सरकार को शीघ्र उपलब्ध कराने के साथ ही सुझाव दिया है कि भविष्य में मेले में आने वाले सभी दुकानदारों का न्यूनतम राशि से बीमा अवश्य कराया जाये। निदेशक सीता राम गुप्ता ने नुमाइश में पहुंचकर दुकानदारों के हुए नुकसान का जायजा लिया और उनकी व्यथा सुनी तो वे द्रवित हो गए और विश्वास दिलाया कि संस्था एवं जन सहयोग से दुकानदारों को पर्याप्त सहायता राशि दी जाएगी। नुकसान का जायजा लेते समय उनके साथ भूरी सिंह व्यायामशाला के संचालक चुन्नी कप्तान भी थे। इसके अलावा उनके साथ सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी, पुनीत गुप्ता, विष्णु मित्तल, ओमप्रकाश ठाकुर, अनिल गर्ग, मोनू सैन आदि भी थे। गुप्ता ने दुकानदारों की व्यथा सुनते हुए जिला प्रशासन एवं मेले के आयोजक पशुपालन विभाग से मांग की है कि मेला स्थल पर भरे पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। ताकि शेष दिनों में दुकानदार अपना कारोबार कर सकें।