किसान नेता सलविन्दर सिंह कलसी द्वारा मंडी सचिव का घेराव किया और उनसे धान की खरीद न होने पर रोष दिखाया और किसान नेता ने कहा कि अगर खरीद को सुचारू रूप से करने को कहा इस पर राइस मिल असोसिएशन ने कहा है कि हम खरीद करने को तैयार हैं किसान को कहा गया कि वह अपनी फसल को सूखा कर लाए इस मौके पर किसान सुरजीत सिंह गुमनाम सिंह इकरार हुसेन लियाकत राजेंद्र सिंह पूर्ण चंद्र आदि अन्य किसान मौके पर पहुंचे रिपोर्टिग
इंचार्ज अरुण छाबड़ा