फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया अलीराजपुर । क्लेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल के अनुसार खरीफ सीजन 2024-25 (विपणन वर्ष 2024-25) में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन नीति प्राप्त हुई है जिसमें खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिये औसत अच्छी गुणवत्ता (FAQ) सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है जिसके लिये उपार्जन अवधि में किया जायेंगा उक्त संबंध में जिले में सोयाबिन केन्द्र हेतु 03 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये जाते है । विपणन सह. सं. (मार्केटिंग) अलीराजपुर में अलीराजपुर, नानपुर एवं कट्ठीवाडा , विपणन सह. सं. (मार्केटिंग) जोबट के तहत जोबट, बोरझाड़, खटट्टाली, आम्बुआ, भाभरा, बरझर, सेजावाडा, उदयगढ एवं बोरी , बहुउदेशिय कृषि साख संस्था, मर्यादित उमराली के तहत उमराली एंव छकतला पर किसान भाई अपनी फसल सोयाबीन विक्रेय कर पाएंगे । उक्त जानकारी कृषि अलीराजपुर द्वारा दी गई। निर्देश के परिपालन में चन्द्र शेखर आजाद नगर अनुविभागीय अधिकारी एस आर यादव द्वारा सेजावाडा स्थित सोयाबीन खरीदी केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए। फास्ट न्यूज इंडिया डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज अलीराजपुर पायल बघेल