आगरा। थाना पिढोंरा के गांव बिजयीगढी में नाली की सफाई को लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गए। जिसमे लाइसेंस बंदूक से धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
विजयी गढ़ी निवासी उदय सिंह ने मंगलवार को थाने में लिखित तहरीर दी। कि शनिवार को वह अपने घर के बाहर की नाली साफ कर रहे थे।तभी पडोसी किशोर और प्रेम पाल सिंह ने जाकर नाली की सफाई को रुकवा दिया विरोध करते हुए कहा के तुम्हारी नाली यहां से नहीं निकलेगी। जिसका विरोध करने पर दबंग धक्का मुक्की कर मारपीट पर उतारू हो गए हैं। और प्रेम पाल सिंह अपनी लाइसेंसी बंदूक लाकर जान से मारने की धमकी देने लगा।वसी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।