आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली में देशराज पुत्र सुभाष सिंह जाटव निवासी कस्बा भदरौली थाना पिनाहट ने थाना पिनाहट में लिखित तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि क़स्बा भदरौली की श्री राम ट्रांसपोर्ट पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं। 20 अक्टूबर सुबह करीब 10 बजे ट्रांसपोर्ट गाड़ी से दुकानदारों का सामान उतार कर रिक्शे पर रखकर चौकी की बगल वाली गली में ले जा रहा था।तभी भदरौली चौकी के पास वाली गली में अंदर की तरफ से भदरौली निवासी दिग्विजय सिंह तोमर अपनी कार से मुख्य सडक की तरफ आ रहा था।आरोप हैं कि तभी रास्ते में दबंग दिग्विजय सिंह तोमर ने रिक्शे पर सामान लेकर जा रहे देशराज से जाति सूचक गालियां देते हुए गाली गलोज करना शुरू कर दिया। जिसका दलित युवक ने विरोध किया। विरोध करने पर दबंग दिग्विजय सिंह तोमर ने फोन कर अपने साथी प्रदीप, रवि,रूपेश, राघवेंद्र, टिंकू और गजेंद्र को बुला लिया।और सभी ने मिलकर दलित देशराज को लाठी डंडों,सरियों व कुल्हाड़ी से दौड़ा दौड़ा कर मारना पीटना शुरू कर दिया।और बंधक बनाकर दलित युवक को सब्जी मंडी स्थित अपने बाडे में ले गए।बाड़े में ले जाकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया। घायल दलित देशराज की तहरीर पर पिनाहट पुलिस ने दिग्विजय सिंह तोमर पुत्र गजेंद्र सिंह तोमर,प्रदीप पुत्र राजबहादुर , रवि उर्फ जेडल पुत्र कामता प्रसाद ,रूपेश पुत्र रामवीर, राघवेंद्र , टिंकू ओमप्रकाश और गजेंद्र सिंह पुत्र हाक़िम सिंह निवासी कस्बा भदरौली थाना पिनाहट के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, जानलेवा हमला, एससी एसटी सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है वह इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट ब्रह्मपाल सिंह का कहना है घायल युवक की तहरीर पर सात लोगो के खिलाफ जानलेवा व एससी-एसटी सहित संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।