मध्य प्रदेश अलीराजपुर। कन्या शिक्षा परिसर की बालिकाओं एवं स्टाफ को मुख्य मार्ग पर पहुंचने के लिए कीचड़ से भरे गढ़ों से गुजरना पड़ता है। बारिश में होती है बड़ी परेशानी अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ में जहां पर कन्या शिक्षा परिसर उदयगढ़ खुशाल बयडी में करोड़ों की कन्या शिक्षा परिसर की बिल्डिंग तो बन गई है लेकिन मुख्य मार्ग से परिसर तक पहुंचाने के लिए रोड आज तक नहीं बना जिसे लेकर छात्रावास बालिकाएं एवं स्कूल स्टाफ काफी परेशान होते है बारिश के समय अगर कोई बच्ची बीमार होती है तो उन्हें लाने के लिए कीचड़ में पैदल चलकर रोड तक लाना पड़ता है क्योंकि वहां पर गाड़ी नहीं जा सकती है ऐसे में यह रोड कब तक बनेगा जिला प्रशासन को पत्रकारों के द्वारा अवगत करवाया गया। सहायक आयुक्त संजय परवाल ने बताया कि यह रोड 8 से 10 दिन में बन कर तैयार हो जाएगा। देखे अलीराजपुर से डिस्टिक ब्यूरो चीफ चैनल खलील मंसूरी की रिपोर्ट 151177604
बाईट - अशोक जाटव, प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर उदयगढ।
फास्ट न्यूज इंडिया जिला ब्यूरो चीफ खलील मंसूरी उदयगढ़ अलिराजपुर

