बांदा। खाद्य विभाग की टीम ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय जवाहर नगर का निरीक्षण किया। मिलावट के संदेह में अरहर की दाल, चना व दलिया का सैंपल लिया। रसोईया को एप्रिन, कैप और हैंड ग्लब्स पहनकर खाना बनाने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर शनिवार को सहायक आयुक्त (खाद्य-द्वितीय) जय प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में खाद्य विभाग की टीम ने जवाहर नगर में स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मिलावट के शक में अरहर दाल, साबूत चना व दलिया का नमूना लिया। आयुक्त ने बताया कि इसे परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
प्रधानाचार्य कौशल कुमार को निर्देश दिए कि वह रसोइया से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लें। किचन में बिना एप्रिन, कैप और हैंड ग्लब्स के रसोइया खाना न बनाएं। किचन में साफ-सफाई नियमित रूप से कराए जाने के निर्देश दिए। बाद में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र पटेल, रामनरेश आदि मौजूद रहे।