चित्रकूट। समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने पॉलिटेक्निक के ट्रेडों के परीक्षा परिणाम दोबारा घोषित करने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को दिया। छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रोहित यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के जारी पॉलिटेक्निक के विभिन्न ट्रेडों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इसमें गलत तरीके से मूल्यांकन किया गया है। परीक्षा देने के बाद भी कई छात्रों को अनुपस्थित दिखाया गया है। जिला सचिव रोहित यादव ने कहा कि कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति छात्र 500 रुपये लिए जा रहे हैं। छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। दिए गए ज्ञापन मेंं मांग की है कि काॅपियों का फिर से मूल्यांकन किया जाए। लावरवाही से कॉपी जांचने वालों पर कार्रवाई की जाए। शिवगोपाल, शिवम ओझा, कुशल यादव, मोहन प्रजापति, दिनेश कुमार पटेल, अजय कुमार, सत्येंद्र यादव, नरेंद्र यादव, लवकुश, अभिनव गुप्ता भी शामिल रहे।