आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली में ट्रांसपोर्ट की गाड़ी उतरने वाले मजदूर को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारना पीटना शुरू कर दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया हैं।जहां से घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली निवासी 24 वर्षीय देशराज पुत्र सुभाष सिंह जाटव कस्बा भदरौली की श्री राम ट्रांसपोर्ट पर बाजार के दुकानदारों का सामान पहुंचाने का काम करता है। देशराज सोमवार सुबह करीब 10 बजे ट्रांसपोर्ट गाड़ी से दुकानदारों का सामान उतार कर रिक्शे पर रखकर चौकी की बगल वाली गली में ले जा रहा था।तभी भदरौली चौकी के पास वाली गली में अंदर की तरफ से भदरौली निवासी दिग्विजय सिंह तोमर अपनी कार से मुख्य सडक की तरफ आ रहा था।आरोप हैं कि तभी रास्ते में दबंग दिग्विजय ने रिक्शे पर सामान लेकर जा रहे देशराज से जाति सूचक गालियां देते हुए गाली गलोज करना शुरू कर दिया। जिसका दलित युवक ने विरोध किया। विरोध करने पर दबंग दिग्विजय ने अपने 7- 8 साथियों को बुला लिया। और दलित युवक को अपने घर में बंधक बनाकर लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसके गंभीर चोट लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य के पिनाहट में भर्ती कराया है।जहां घायल की गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने उसे आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है वह इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट ब्रह्मपाल सिंह का कहना है घायल युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।