आगरा। शासन प्रशासन के सहयोग से चक मार्ग को दबंग के कब्जे से मुक्त करने से बौखलाई दबंगों ने मारपीट की है।
थाना पिनाहट के गांव हरि सिंह की ठारि के चक मार्ग को किसानों ने अपने खेतों में जोतकर अतिक्रमण कर लिया था। जिसको शुक्रवार को राजस्व टीम ने पुलिस के सहयोग से मुक्त करा दिया था। जिससे बौखलाए किसानों ने रविवार करीब एक बजे घर से बाजार की ओर बाइक से आ रहे पंचम सिंह और रामशंकर का रास्ता रोककर बुरी तरह मारपीट कर दी है। जिसकी पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत की है।वही पुलिस मामले की जांच कर रही है