फ़ास्ट न्यूज़ राजस्थान। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बताई गई कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी। शहर का स्वरूप निखारने एवं विश्व विख्यात घना पक्षी उद्यान में आने वाले पर्यटकों को शहर के अंदरूनी हिस्सों तक लाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी चार घंटे तक घूमे। सरकार की बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देने के लिए अफसरों ने प्लानिंग शुरू करदी। धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के चेयरमैन ने तकनीकी सलाहकार के साथ चार घंटे तक क़िले क्षेत्र का दौरा किया जिसमें अधिक से अधिक पर्यटको के आने के लिए हेरिटेज सेल बनाने की प्लानिंग की गई। केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के बाद किला में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की इस योजना पर मंथन किया जा रहा है। धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के चेयरमैन ओंकार सिंह लखावत, तकनीकी सलाहकार अनूप सिंह, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव एवं एक्सईएन राजुल शर्मा ने किला परिसर स्थित वजीर महल का निरीक्षण किया। पर्यटकों को किशोरी महल, शहीद स्थल, नेहरू पार्क व अन्य पर्यटक स्थलों का दीदार कराने के लिए लिफ्ट लगाने एवं ऊपरी हिस्से में एक अच्छा रेस्टोरेंट खोलने पर चर्चा की गई। किला परिसर में स्थित बिहारी जी मंदिर के पीछे मौजूद वन विभाग की भूमि पर मातृ वन बनाने एवं नेहरू पार्क के पीछे स्थित डंडे पर पाल बनाने सहित जवाहर बुर्ज, पदम सिंह फौजदार हवेली, मदनमोहन जी मंदिर व संग्रहालय के लिए पार्किंग स्थल बनाने तथा सुजान गंगा नहर के पानी को स्वच्छ बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने पर मंथन किया गया।
