फास्ट न्यूज इंडिया यूपी मऊ । पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विद्यालय व कोचिंग संस्थान के आस पास आने जाने वाले छात्राओं से अश्लील इशारा करना व मोटरसाईकिल से पढनें वाली छात्राओं का पीछा करने वाले अभियुक्त को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान सोनीधापा मैदान निजामुद्दीनपुरा के पास से अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र इन्द्रप्रकाश बरौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया हाल पता बुनाई विद्यालय के पीछे सहादतपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के कब्जे से घटना कारित करने में प्रयोग की एक अदद मोटरसाईकिल (यूपी61एच2301) बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 345/24 धारा 126(2),75(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया । बरामद दो पहिया वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया । रिपोर्ट डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली चन्दन कुमार 151173880