बलिया। सिकंदरपुर तहसील सभागार में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झां के अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र से आये विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान तहसील क्षेत्र से विभिन्न गांवों से आये मामलों में कुल 36 आवेदनपत्र प्रस्तुत किये गए। जिससे मात्र 2 का ही मौके पर निस्तारित किया गया।जबकि अन्य आवेदन पत्रो को गुणवत्तापूर्ण जांच कर समायाअवधि के अन्दर निस्तारण करने का निर्देश के साथ संबंधित विभागों को भेज दिया गया। इस समाधान दिवस में एसडीएम रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस आशीष कुमार मिश्र, तहसीलदार प्रवीण कुमार, इन्स्पेक्टर विकास पांडे, चौकी प्रभारी, अजय कुमार, क्राइम विभाग के इंस्पेक्टर नरेश कुमार मालिक, कानूनगो उमाशंकर, हरेराम, लेखपालगण आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर नगर निवासी जितेश कुमार वर्मा एडवोकेट ने ज्ञापन सौंप कर नगर पंचायत में कुछ बन्द पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने की मांग किया।