फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया उदयगढ जिला अलीराजपुर के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी रामसिंह जी सोलंकी कार्यालय (बी. ई. ओ.) उदयगढ १४ अक्टूबर को न्यायिक मानवाधिकार परिषद कि टीम आफीस टाइम पर अचानक पहुंची बी. ई. ओ. साहब नदारद थे आफिस के कर्मचारीयों से प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी घनश्याम पंवार ने पूछा कि साहब कहा है। बडी मुश्किल से डरते- डरते बताया की हमारा नाम नहीं लेना साहब नहीं बेठते टूर बताकर वसुली पर चले जाते या ओर कही विकास खण्ड के काफी लोग परेशान हैं। कार्यालय में सि.सि. केमरे नहीं है। बाजार में जन चर्चा का विषय है। कही लोगो का काम नहीं हो रहा आफिस के चक्कर लगा रहे। पालक शिक्षक परेशान हैं, यह बी. ई. ओ. साहब प्रभारी होकर रोब कलेक्टर का दिखाते "सादे की सूद नहीं और सिंगल मेन की नोकरी कर रहै" हाल ही में कुछ दिन पहले उदयगढ कन्या आश्रम में आदिवासी बालिका छात्रा की दु:खद मोत हुई। न्यायिक मानवाधिकार परिषद की टिम पहूंची प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला अलीराजपुर भी अपनी सीट पर नदारद थे, जब वहां के कर्मचारीयों से पुछा साहब कहा गये कोई जवाब नहीं दिया यह भी नदारद थे। सि सि केमरे लगे पर चालु है, या बन्द उपर वाला जाने परन्तु में माननीय मुख्यमंत्री जी को भोपाल में तथा प्रमुख सचिव ई रमेश कुमार जी तथा उपायुक्त कार्यालय इन्दौर डि. सी. साहब को सग्यान में मय प्रुफ के अवगत कराउंगा। आश्रम में आदिवासी बालिका छात्रा की मौत यह सब जिला अधिकारी द्वारा कैसी जांच कोनसी जांच मेन अधिकारीयों संबंधित पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई मामले को दबाया जा रहा है। इसकी उच्चस्तरीय जांच सि. बी. आई. जांच हो मेरे पास सी.बी.आई. द्वारा हमारे फोन पर जानकारी चाही जो की मात्र अधिक्षिका को निलंबित कर इतिश्री कर दिया जबकी प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला अलीराजपुर पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। फास्ट न्यूज इंडिया डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ अलीराजपुर पायल बघेल