फास्ट न्यूज़ इंडिया भरतपुर। पर्यावरण को बचाने के लिए बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने 5 साल में पूरे विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है। अभियान के शुभारंभ पर सोमवार को बयाना के कैला देवी झील का बाड़ा स्थित लवकुश वाटिका में विधायक के नेतृत्व में वन विभाग, पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आमजन के सहयोग से 501 पौधे लगाए गए। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक बनावत ने लोगों से पौधारोपण अभियान से जुड़ने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि अभियान को अपने अंजाम तक पहुंचाने के लिए खुद के निजी स्तर के साथ ही संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विधायक निधि से भी राशि आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान विभिन्न प्रजातियों के फलदार और छायादार पेड़ लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद डीएफओ गणेश कुमार वर्मा ने पौधारोपण अभियान के लिए विभाग की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने कहा कि केरल में बेटी की शादी पर परिवार के लोग बेटी मानकर पौधा लगाते हैं। इस तरह की परंपरा हम लोगों को भी अपनानी होगी। पेड़ों के साथ ट्री गार्ड भी लगाए जाएंगे।