हिमाचल हमीरपुर। राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला पट्टा द्वारा बाल मेला आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा किए गए कार्यों का प्रदर्शन उनके कक्षा स्तर पर बने शिक्षण अधिगम सामग्री को विद्यालय में प्रदर्शित किया गया। इस दौरान राजकीय प्राथमिक पाठशाला बलोखर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सनेड़ व राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरौड़ला के अध्यापकों, बच्चों व अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति इसमें दर्ज करवाई। इस मेले को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में खोज की प्रवृति के साथ वैज्ञानिक सोच विकसित कर समस्या के समाधान का कौशल विकसित करना है। शिक्षण सामग्री को विद्यालय के पंरागण में क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों करवाई गई। इसमें स्पून रेस, नृत्य कला प्रदर्शन, मॉडलिंग, समूहगान व छात्रों के मानसिक स्तर के विकास के लिए क्वीज कंपीटिशन आयोजित किया गया। विजेता छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज सिंह के द्वारा ईनाम वितरित किए गए व शिक्षकों तथा छात्रों के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों सहित एसएमसी प्रधान मंजूवाला, मनीषा, कंचना धीमान, अनु कुमारी, बंदना देवी, अनीता देवी, सुमना कुमारी, नीतू देवी, राजेश कुमार, कश्मीर सिंह, मंजू रानी आदि मौजूद रहे। रत्न चंद स्टेट इंचार्ज फास्ट न्यूज हिमाचल 151049876