फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने दशहरा तथा विजयादशमी पर देशवासियों के समृद्धिशाली मंगलमय भविष्य की कामना की है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि विजयादशमी का पावन एवं पुनीत पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है। उन्होंने लोगों से कहा कि यह पर्व हमें अनीति तथा पाप के खिलाफ विजय हासिल करने की प्रेरणा दिया करता है। वहीं यूपी कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने दशहरा पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि का पर्व मातृशक्ति का द्योतक है। सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि विजय पर्व दशहरा अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश देता है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने दशहरा पर लोगों के घर परिवार में सुख शान्ति व समृद्धि की कामना की है। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049