बयाना- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बयाना में शनिवार को विजयादशमी का पर्व धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कस्बे के कुंडा तिराहे पर शाम 7:00 बजे रावण दहन होगा। जहां भगवान श्री राम अग्नि बाण चलाकर रावण का वध करेंगे ऐसे पहले फतेहपुर सीकरी से आने वाले कलाकारों की ओर से आतिशबाजी की जाएगी।
रावण दहन को लेकर नवयुवक पुरुषार्थी समाज की ओर से 51 फिट ऊंचाई का रावण का पुतला बनवाया गया है। जिसे फतेहपुर सीकरी के कारीगरों द्वारा शनिवार वहां से ही बनाकर टुकड़ों में लाया जाएगा। जिसे कुंडा तिराहे पर टुकड़े जोड़कर खड़ा किया जाएगा। आयोजन समिति के संरक्षक गुलजारी लाल हरजाई ने बताया कि रावण दहन से पहले शाम 4:00 बजे से शहर के सत्यनारायण पंजाबी मंदिर से प्रमुख मार्गो से होकर भगवान राम लक्ष्मण सहित करीब एक दर्जन झांकियों और बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
बयाना एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान कानून और शांति व्यवस्था की दृष्टि से बयाना सर्किल के सभी थानों से जाब्ता बुलाया जाएगा। जो शोभायात्रा के साथ-साथ रावण दहन के कार्यक्रम में ट्रेफिक कंट्रोल और भीड़ को नियंत्रित करने का काम करेगा।