उत्तराखंड उधम सिंह नगर
दिनेशपुर : रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामलीला मंचन के दौरान रावण दरबार
में मंत्री द्वारा अशोक वाटिका को नष्ट होने व अक्षय वध के समाचार से बौखलाए रावण ने मेघनाद को हनुमान को बंधक बनाकर दरबार में लाने का आदेश दिया। इस दौरान रावण का क्रोध देखकर दर्शक भी सहम उठे। निर्देशक अशोक चावला, सह निर्देशक शिवम शर्मा व दीपक चावला के मार्गदर्शन में कलाकारों ने कलियुगी अवतार हनुमान द्वारा अशोक वाटिका उजाड़ने, रावण- विभीषण संवाद, विभीषण - हनुमान मिलन आदि रोमांचकारी संवाद प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
कमेटी के संरक्षक केके गावा ने बताया कि विजयदशमी पर सायं 4 बजे अटल उत्कृष्ट स्व चितरंजन राहा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में राम- रावण युद्ध के बाद रावण व मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष योगेश मिगलानी व संचालन मांगेराम शर्मा ने किया।रिपोर्टिंग इंचार्ज डॉक्टर अरुण कुमार नागपाल 151173860