लालगंज में धूमधाम से ऐतिहासिक हुआ गाजेबाजे के बीच भरत मिलाप
लालगंज भरत मिलाप का मनमोहक दृश्य
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के परम्परागत भरत मिलाप में शुक्रवार की रात आस्था की उमंग रंगत में दिखी। शनिवार की सुबह पांच बजे चैक के समीप कालाकांकर रोड़ पर प्रभु श्रीराम और भरत जी का मिलाप हुआ तो श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा के बीच श्रीराम के जयघोष से आसमां को गुंजायमान बना दिया। श्रद्धालुआंे ने श्रीराम दरबार की भव्य आरती उतारी। रायबरेली रोड से श्रीराम दल तथा प्रतापगढ़ रोड़ से श्रीभरत दल व घुइसरनाथ रोड़ से हनुमान जी महाराज के दल की भव्य झांकिया निकली। झांकियों को देख श्रद्धालु मगन दिखे। झांकियां नगर के लालगंज प्रतापगढ़ तथा कालाकांकर रोड व रायबरेली रोड एवं घुइसरनाथ रोड पर गाजेबाजे के साथ निकली दिखी। दलों के साथ श्रीराम भक्त अबीर गुलाल उड़ाते थिरकते भी दिखे। भरत मिलाप देखने को लेकर नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों से भी भारी भीड़ जुटी दिखी। भीड़ बढ़ती देख सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर भी शान्ति व्यवस्था की निगरानी में मुस्तैद हो उठे। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव भारी फोर्स के साथ भरत मिलाप सम्पन्न होने तक कस्बे के मार्गों पर पैदल गश्त में डटे दिखे। झांकियों में भगवान श्रीराम का मनमोहक स्तुतिगान भी होता दिखा। नेशनल हाईवे से लेकर प्रमुख मार्गों पर झांकियों को देखने के लिए महिलाएं भी छतों से झांकियों पर पुष्पवर्षा करती दिखी। पूरे नगर को आकर्षक रंगबिरंगी विद्युत छटाओं से सजाया गया था। रंग बिरंगी विद्युत छटा को लोग अपलक निहारते दिखे। श्रीराम और भरत का मिलाप हुआ तो पूरा चैक क्षेत्र उत्साहित हो उठा। .....जिन्ह चरणन के पादुकन भरतु रहे मनु लाय के भाव में पूरा चैक भगवान श्रीराम के जयघोष में डूब उठा दिखा। झांकियों के साथ डीजे की धुन पर दलों के साथ युवाओं का उत्साह चरम पर दिखा। श्रीराम दल का नेतृत्व वीरू कौशल, ज्ञानचन्द्र मोदनवाल तथा रामजी कौशल ने किया। भरत दल का नेतृत्व जयकौशल, राजा शुक्ला, चंदन कौशल व मोहित कौशल ने किया। वहीं हनुमान जी महाराज दल का नेतृत्व अवनीश शुक्ला तथा मनीष जायसवाल ने किया। भरत मिलाप सकुशल सम्पन्न होने को लेकर शनिवार की सुबह प्रशासन को राहत में देखा गया।
नेशनल हाईवे पर हुआ रूट डायवर्जन
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के भरत मिलाप को लेकर प्रशासन ने शुक्रवार की रात नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन कर रखा था। प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को धधुआगाजन बड़ी नहर से रायबरेली की तरफ भेजवाया गया। रायबरेली से आने वाले वाहनों को वर्मानगर से बड़ी नहर होते हुए प्रतापगढ़ की तरफ भेजवाया गया। घुइसरनाथ रोड से आने वाले वाहनों को महिमापुर पुल के पास से डायवर्ट किया गया। सभी वैरियरों पर रात भर फोर्स मुस्तैद दिखी।
भरत मिलाप में दिखा कौमी एकता का नजारा
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के भरत मिलाप में कौमी एकता की भी मिसाल दिखी। खालसा सादात तिराहे पर स्थापित नव दुर्गा पूजा समिति के द्वारा निकले हनुमान दल में खाना पट्टी तथा खालसा सादात के मुस्लिम युवाओं को भी उत्साह मंे देखा गया। बाजार में भी भरत मिलाप को लेकर आपसी प्रेम व भाईचारे का बेहतरीन नजारा दिखा। यह देख प्रशासनिक अधिकारी भी शान्ति व्यवस्था को लेकर आश्वस्त देखे गये। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049