फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। ग्राम देवली में स्थित शारदा वाटिका में दास एवं नारायणी रामानुजदासी के 12 जुलाई को पाणि ग्रहण संस्कार की 51वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर दास ने विचार किया कि इस उपलक्ष्य में क्या किया जाए। मुझे याद आया की पूरी दुनिया में 51 शक्ति पीठ हैं। आश्विन शुक्ल पक्ष की नवरात्र में अष्टमी और नवमी दोनों एक दिन पड़ रही हैं। इसलिए 51 चंदन के वृक्ष माता जी की स्मृति में आरोपित किए जाएं। माता जी नाम पर स्थित शारदा वाटिका में 51 चंदन के वृक्षों का रोपण किया। धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रमन उदास ने कहा लाल चंदन माता जी को अति प्रसन्न है इसलिए 41 वृक्ष सफेद चंदन और 10 वृक्ष लाल चंदन के लगाकर मैं अपने को धन्य समझता हूं कि यह कार्य भगवान श्रीमन्नारायण की जो योग माया है उनकी कृपा से संपन्न हुआ। चंदन वृक्ष लगाएं पुण्य के भागीदार बने। पर्यावरण को संरक्षित करना और प्रकृति की सेवा के लिए वृक्षों का लगाना अति आवश्यक है। यदि वृक्ष संरक्षित रहेंगे तो हम भी संरक्षित रहेंगे अन्यथा विनाश निश्चित है। माता महागौरी और माता सिद्धिदात्री इस संसार का कल्याण करें दास की यही प्रार्थना है ।कार्यक्रम में नारायणी रामानुजदासी पुत्रवधू इं पूजा पांडे जय श्री पांडे नर्सरी विशेषज्ञ धर्मेंद्र वर्मा एवं कई लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर कन्याओं को संत निवास पर मिष्ठान फल प्रभु श्री राम के चित्र की अंग वस्त्रम पट्टिका एवं दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया। इंजीनियर पूजा पांडे ने कन्याओं का पूजन कर उनके चरण को स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049