बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप के बच्चों के बीच पहुंचे अनुज शुक्ला
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। समाजसेवी और दिया इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर अनुज शुक्ला ने महाअष्टमी पर कन्याओं को अपने हाथों से भोजन कराया। वे हाथों से कौर बनाकर माता स्वरूप कन्याओं के मुंह में डाल रहे थे। कन्याएं बड़े ही चाव और सम्मान भाव से उनके हाथों से पूड़ी और सब्जी का भोग खा रही थी। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी के द्वारा भंगवा में देर शाम आयोजित कन्या भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम में यह सब देखने को मिला। मुख्य यजमान समाजसेवी अनुज शुक्ला ने कन्याओं को भोज कराया। यथोचित दान दक्षिणा देकर उनका पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने भजन भी गाया।कार्यक्रम की संयोजिका दामिनी की देखरेख में छात्राओं ने डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया। संचालन शनि सरोज ने किया। इस मौके पर लाजु, साहिबा, रागिनी, नैंसी, प्रिया, महक, राधिका, अंशु और अंतिमा समेत कई छात्राओं ने माता का भजन प्रस्तुत किया। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049