मध्य प्रदेश भिंड। लगभग 2 किलोमीटर दूर दबोहा गांव में आज बड़ी माता मंदिर पर हजारों की संख्या में भक्तगण दर्शन करने के लिए पहुंचे बड़ी माता मंदिर पर माता रानी का चमत्कार हो रहा है इतिहास बताता है की बड़ी माता के मंदिर के पुजारी तेज सिंह कुशवाहा द्वारा नगरकोट मैया की 6 जोत दबोहा गांव में भक्त द्वारा जला दी गई थी परंतु तेज सिंह भगत के द्वारा कुछ गलती हो जाने के कारण माता दवा गांव छोड़कर जाने लगी थी तभी वक्त द्वारा मां से निवेदन किया गया और कहा कि आप मत जाओ और तेज सिंह भक्ति ने अपने प्राण त्याग दिए थे लोग गांव के लोग बताते हैं जो भी लड़का माता रानी की सेवा करते हैं उनकी नौकरी पक्की लग जाती है इसलिए दबोहा गांव में लड़कों की हॉट लगी रहती है माता की सेवा करने के लिए आज बड़ी माता मंदिर पर हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचे और माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया। देखे ग्वालियर से डिस्टिक इंचार्ज सतीश शर्मा की रिपोर्ट 151171363