फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र चौबेपुर स्थानीय राम जानकी मंदिर के रामलीला मैदान में श्री रामलीला समिति चौबेपुर के द्वारा आयोजित रामलीला के नौवें दिन शुक्रवार को लक्ष्मण शक्ति प्रसंगों का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा। लक्ष्मण को शक्ति लगने पर दर्शकों के आंसू छलक पड़े। रामलीला में लक्ष्मण को शक्ति लगना, राम विलाप, हनुमान का सुषेन वैद्य को लाना, हनुमान का संजीवनी बूटी लाना, लक्ष्मण का मूर्छा से उठना, कुंभकर्ण वध, मेघनाद वध, रावण विलाप,मंदोदरी विलाप आदि प्रसंगों का मंचन किया गया। अमित उपाध्याय ने राम, विपुल उपाध्याय ने लक्ष्मण, तनिश बरनवाल ने सीता, गणेशू सेठ ने रावण, बबलू सेठ ने हनुमान, अश्वनी चौबे कंचन ने मेघनाद, अशोक ने कुंभकर्ण के पात्र की भूमिका निभाई। इस दौरान रामलील कमेटी के अवनीश चंद्र बदनवार कालिका प्रसाद जायसवाल प्रदीप सेठ उर्फ राजू सोनी, अजय गुप्ता अकेला,राहुल सेठ, प्रेमचंद सेठ पिंटू, महेंद्र सेठ कटरू, विजय सेठ, अजय जायसवाल, भूपत, उमेश चंद्र सेठ सहित आदि मौजूद रहे। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686