यूपी, गोरखपुर। कुशमी बाजार 10 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार सुबह 9.30 बजे डुमरी खास बसंत टोला के घरेलू कामकाज को लेकर ननद और भाभी में विवाद हो गया। आरोप है कि ननद से नाराज होकर भाभी ने अपने भाई और मां संग मिलकर ननद की पिटाई की। भाभी के भाई ने उस पर खौलती हुई दाल फेंक दी। इससे वह झुलस गई। घायल हाल ननद को परिजनों ने सीएचसी चौरीचौरा में भर्ती कराया है। पुलिस ने सत्या उर्फ बेबी की मां मोनिता देवी को शांति भंग में चालान कर दिया है।
पुलिस को तहरीर देकर ननद खुशबू (32) पुत्री बैजनाथ गुप्ता ने बताया कि घरेलू काम करने की बात को लेकर
भाभी सत्या उर्फ बेबी पत्नी महेन्द्र गुप्ता से उसका विवाद हुआ। इसके बाद उसकी भाभी ने अपने मायके फोन करके भाई और मां को बुला लिया। भाभी ने अपने भाई और मां के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। भाभी के भाई ने नाराज होकर उसके ऊपर खौलती हुई दाल फेंक दी जिससे वह झुलस गई। पीड़िता महिला ने डॉयल 112 को सूचना दी। पीआरवी के तैनात पुलिसकर्मियों ने ननद को एम्बुलेंस से सीएचसी चौरीचौरा भिजवाया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोग जुट गए। इसके बाद आरोपी भाभी के मायके वाले भाग खड़े हुए। डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित खुशबू की कमर और हाथ का हिस्सा जल गया है। रिपोर्ट- जसवीर मोदनवाल 151167985