गोरखपुर। कुसमी बाजार/ 09 अक्टूबर 2024 रात 8.30 बजे कुसम्ही बाजार स्थित काली मंदिर के प्रांगण में स्थानीय ग्राम सभा के लोगों द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा रखी गयी है। जिनकी पूजा अर्चना गांव के लोगों द्वारा नवरात्रि में प्रतिदिन किया जाता है। मालूम हुआ है कि नवरात्रि के सातवें दिन शाम को क्षेत्र के विधायक सरवन निषाद द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ करते हुए मां का पट खोला गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि नवरात्रि ऐसा त्यौहार है जिसे समाज के सभी वर्गों के लोग मिलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाते हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर राहुल जायसवाल, रमेश विश्वकर्मा, अंकित जायसवाल, सत्यम जायसवाल, अमितेश गुप्ता सुरेंद्र मोहन, राजाराम प्रजापति, नवीन गुप्ता सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। रिपोर्ट- जसवीर मोदनवाल 151167985