हिमाचल हमीरपुर। बिजली चोरी के मामले में विद्युत बोर्ड की टीम ने न केवल बिजली चोरी करने वालों को रंगे हाथ पकड़ा बल्कि मौके पर घर का मीटर काटकर परिवार को 1 लाख 30 हजार के लगभग जुर्माना भी किया है। बोर्ड के इस एक्शन के बाद बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। बताते हैं कि विद्युत बोर्ड के पास संबंधित व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी करने के इनपुट मिले हुए थे। जानकारी के मुताबिक विद्युत बोर्ड नादौन द्वारा बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर एक के एक व्यक्ति को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। बताते हैं कि यह सर्विस लाइन से कुंडी लगाकर घर के लिए जुगाड़ करता था। विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता करणवीर सिंह की अगुवाई में एसडीओ अक्षय कुमार सहित कर्मचारियों ने शहर के वार्ड एक में दविश दी और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। यहां आरोपी ने विभाग की सर्विस लाइन पर कुंडी लगाकर घर के लिए बिजली का जुगाड़ किया था। बोर्ड की टीम ने मौकेपर ही घर का मीटर काट दिया और परिवार को 1,30, 377 रुपए का जुर्माना लगाया गया। गौर हो कि इससे पूर्व गत 4 अक्तूबर को भी विभाग ने ऐसे ही दो मामलों में कड़ी कार्यवाही करते हुए क्रमशः पौने दो लाख तथा करीब एक लाख रुपए का जुर्माना दोनों को लगाया था। वहीं अब इसके लिए विभाग सख्त हो चुका है और निगरानी रखी जा रही ताकि इस प्रकार की चोरियां थम सकें। इससे पूर्व गत 4 अक्तूबर को भी विभाग ने ऐसे ही दो मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए क्रमशः पौने दो लाख तथा करीब एक लाख रुपए का जुर्माना दोनों को लगाया था। अभी तक विभाग ने बिजली चोरी के चार मामले पकड़े हैं जिनमें से तीन मामलों में जुर्माना लगाया गया है जबकि एक मामले में कार्रवाई की जा रही है। उधर, इस संबंध में अधिशासी अभियंता करणवीर सिंह ने बताया कि विभाग के निरीक्षण के दौरान बिजली की यह चोरी पकड़ी गई है तथा आरोपियों को जुर्माना लगाया गया है। रत्न चंद स्टेट इंचार्ज फास्ट न्यूज हिमाचल 151049876