यूपी मथुरा। जनपद की पॉश कॉलोनी राधा ऑर्चिट में बीती रात एक यौन शौषण का मामला सामने आया जिसमें राधा ऑर्चिट की महिलाओं ने नाबालिक बच्चियों के साथ यौन शौषण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ काफी आक्रोश व्यक्त किया तथा मथुरा वृंदावन नगर निगम महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस संबंध में महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि मथुरा वृंदावन नगर निगम में अभी एक अधिकारी स्थांतरित होकर मथुरा आया जिसको मथुरा में रहने के लिए मकान की समस्या थी तो उसको जबतक मकान नही मिल जाता तव तक अपने बंद पड़े मकान मै रहने को दिया गया, कुछ महिलाओं द्वारा आकार अवगत कराया गया कि आपके फ्लैट में रह रहे व्यक्ति द्वारा नाबालिक बच्चियों के साथ पार्क में छेड़ छाड़ की गई जिस पर महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा कहा गया कि आप जो घटना अवगत करा रही है बहुत ही निंदनीय है आप बच्चियों के परिवार वालों से घटना की सूचना पुलिस टोल फ्री नम्बर 112 पर दर्ज करा दीजिए महापौर का यह शब्द महिलाओं को खराब लगा जिस पर महिला समूह द्वारा महापौर से आपत्ति जताई और इस वात को तूल देते हुए महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
महापौर विनोद अग्रवाल का कहना भी अपनी जगह सही है अगर घटना घटित हुई है तो इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को तत्काल पीड़ित के परिवार को देनी चाहिए जिसके लिए शासन द्वारा डायल 112 की सुविधा दे रखी है जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल लखनऊ से कार्यवाही निर्धारित की जाती है इलाका पुलिस को सूचना देने से कार्यवाही में कुछ विलंब हो सकता है पर पुलिस टोल फ्री नम्बर पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लिया जाता है।
महिलाओं द्वारा जिस प्रकार इस मामले मै महापौर को घसीटा गया वो प्रारंभिक तौर पर किसी प्रायोजित षड्यंत्र का हिस्सा प्रतीत होती दिखाई दे रही है महापौर द्वारा इस मामले में कहा गया घटना बहुत निंदनीय है जिसका सभ्य समाज में कोई भी व्यक्ति बचाव नही कर सकता जिस स्थान की घटना बताई जा रही है वहा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है पुलिस जॉच करेगी दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए भाजपा शासन काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ संकेत है प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों पर होने वाले यौन शौषण के मामले में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा अपराध करने वाला कोई भी व्यक्ति हो कानून कढ़ाई से अपना काम करेगा, फिर भी कुछ लोगों द्वारा किस षड्यंत्र के तहत महापौर के पद की गरिमा को तार तार करने की कोशिश की बह विचारणीय प्रश्न है।
महिलाओं द्वारा इस मामले में काफी आक्रोश व्यक्त किया महिला समूह ने पुलिस प्रशासन को भी नही बक्शा जैसा कुछ वीडियो फुटेज में देखा गया कि महिलाओं ने गोविंद नगर थाना प्रभारी को भी नही बक्शा महिला समूह द्वारा इस मामले में अपराधी की धुनाई तक करने की बात की गई जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया कि इस अपराध को करने की सजा कानून देगा हम इसे गिरफ्तार कर थाने ले जा रहे है फिर भी महिला समूह पुलिस कर्मी की बात सुनने को तैयार नही दिखी पुलिस टीम द्वारा बढ़ी मुश्किल मै अभियुक्त व्यक्ति को थाने ले जाने में सफलता मिली राधा ऑर्चिट के अध्यक्ष द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी जिस पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं। रिपोर्ट - तेज सिंह ठाकुर डिस्टिक इंचार्ज चैनल 151171144