भारतीय रेलवे देश और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कितनी सजग है, इसका एक उदाहरण बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात टूंडला में देखने को मिला। दरअसल रेलवे को पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में आतंकियों के सफर करने की सूचना मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे को आधी रात X पर जानकारी मिली थी कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में कुछ संदिग्ध सफर कर रहे हैं और उनके पास विस्फोटक भी हैं। यह जानकारी के मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया।
रिपोर्ट्स में कहा गया गया है कि X हैंडल पर यह भी दावा किया गया था कि संदिग्ध लोग विस्फोटक को दिल्ली से लेह जाने वाली फ्लाइट में रखेंगे। सूचना मिलते ही रेलवे की टीम एक्टिव हो गई। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को आधी रात टूंडला रेलवे स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से चलने के बाद सीधे गाजियाबाद रुकती है लेकिन इसे रात करीब ढाई बजे टूंडला जंक्शन पर रोका गया और गहनता से जांच के बाद सुबह छह बजे रवाना किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स में प्रयागराज रेल डिवीजन के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि ट्रेन के टूंडला पहुंचते ही सो रहे यात्रियों को जगाया गया और मेटल डिटेक्टर व डॉग स्क्वॉड की मदद से हर सामान की जांच की गई लेकिन कुछ भी नहीं मिला। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक टूंडला जंक्शन पर रुकी रही। पूरी तरह जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। आम तौर पर सुबह चार बजे नई दिल्ली जंक्शन पहुंचने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आज (गुरुवार) सुबह नौ बजकर नौ मिनट पर अपने आखिरी स्टेशन पर पहुंची।
नई दिल्ली और पुरी के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन अपने रूट पर कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, चुनार, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, देहरी ऑन सोन, अनुराग नारायण रोड, गया जंक्शन, पहाड़पुर, कोडरम, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमो जंक्शन, चंद्रपुरा, बोकारो सिटी, पुरुलिया जंक्शन, बाराभूम, चंडिल, टाटानगर जंक्शन, घाटशिला, हिजली (खड़गपुर), बालासोर, भद्रक, जाजपुर केओनझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खोरदा रोड जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर रुकती है।
Purushottam Express Train News: ट्रेन के टूंडला पहुंचते ही सो रहे यात्रियों को जगाया गया और मेटल डिटेक्टर व डॉग स्क्वॉड की मदद से हर सामान की जांच की गई लेकिन कुछ भी नहीं मिला