नई दिल्ली सामने आई Liam Payne की मौत की वजह, Autopsy रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे नई दिल्ली लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, मैच में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड नैनीताल नैनीताल में अभी से पड़ने लगी जबरदस्‍त ठंड, टेम्‍प्रेचर गिरकर पहुंचा 18.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस पटना IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन लखनऊ नगर निगम में म्यूटेशन फीस कम करने की तैयारी, निम्न व सामान्य वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत नई दिल्ली आईटी शेयरों पर है निवेशक की नजर, कल दो बड़ी कंपनियों ने जारी किये थे तिमाही नतीजे नई दिल्ली लॉरेंस बिश्नोई का Salman Khan के लिए ऑफर, 5 करोड़ दो हम भूल जाएंगे पुरानी दुश्मनी मसूरी LBSNAA मसूरी में युवक ने श्रृंगार कर पहनी साड़ी और लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस नई दिल्‍ली भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा इतिहास नई दिल्‍ली भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा वाराणसी सिरफिरे नेपाली युवक ने फावड़े से पांच पर किया हमला, साजिश समझ आक्रोशित हुए लोग मथुरा एक गलती और चली गई 5 लोगों की जान, शवों को देख मची चीख-पुकार; हर आंख से निकला आंसू गोरखपुर बच्‍चों का आपत्‍त‍िजनक वीडियो बेच रहा था किशोर, पर्दाफाश के बाद मचा हड़कंप भुवनेश्वर भुवनेश्वर में फर्जी काल सेंटर चलाने के आरोप में 6 गिरफ्तार, शातिर तरीके से लोगों को लगा रहे थे चूना पडरौना लापरवाही बरतने पर दो थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल
EPaper LogIn
नई दिल्ली - सामने आई Liam Payne की मौत की वजह, Autopsy रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे     नई दिल्ली - लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, मैच में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड     नैनीताल - नैनीताल में अभी से पड़ने लगी जबरदस्‍त ठंड, टेम्‍प्रेचर गिरकर पहुंचा 18.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस     पटना - IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन     लखनऊ - नगर निगम में म्यूटेशन फीस कम करने की तैयारी, निम्न व सामान्य वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत     नई दिल्ली - आईटी शेयरों पर है निवेशक की नजर, कल दो बड़ी कंपनियों ने जारी किये थे तिमाही नतीजे     नई दिल्ली - लॉरेंस बिश्नोई का Salman Khan के लिए ऑफर, 5 करोड़ दो हम भूल जाएंगे पुरानी दुश्मनी     मसूरी - LBSNAA मसूरी में युवक ने श्रृंगार कर पहनी साड़ी और लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस     नई दिल्‍ली - भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा इतिहास     नई दिल्‍ली - भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा     वाराणसी - सिरफिरे नेपाली युवक ने फावड़े से पांच पर किया हमला, साजिश समझ आक्रोशित हुए लोग     मथुरा - एक गलती और चली गई 5 लोगों की जान, शवों को देख मची चीख-पुकार; हर आंख से निकला आंसू     गोरखपुर - बच्‍चों का आपत्‍त‍िजनक वीडियो बेच रहा था किशोर, पर्दाफाश के बाद मचा हड़कंप     भुवनेश्वर - भुवनेश्वर में फर्जी काल सेंटर चलाने के आरोप में 6 गिरफ्तार, शातिर तरीके से लोगों को लगा रहे थे चूना     पडरौना - लापरवाही बरतने पर दो थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

नूतन से मां ने 20 साल बात नहीं की,
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 2 2
    10 Oct 2024 08:41 AM



सांवला रंग देख बचपन में बदसूरत कहते थे लोग:एक्ट्रेस नूतन से मां ने 20 साल बात नहीं की, शम्मी कपूर-राजेंद्र कुमार करना चाहते थे शादी

हिंदी फिल्मों में स्विमसूट पहनने वाली भी वो पहली अभिनेत्री थीं। नूतन अपने दौर की एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्हें 40 साल की ऐज में लीड रोल ऑफर होते थे।

 

काम के लिए नूतन इतनी जुनूनी थीं कि 1990 में जब इन्हें ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ तब भी ये शूटिंग करती रहीं। नूतन अपनी मां के साथ बिगड़े रिश्तों की वजह से भी चर्चा में रहीं। उन्होंने अपनी मां से 20 साल तक बात नहीं की। राजेंद्र कुमार और शम्मी कपूर जैसे स्टार्स नूतन से शादी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।मां की सहेली ने नूतन को देख कहा था- कितनी बदसूरत बेटी है नूतन का जन्म 4 जून, 1936 को बॉम्बे (मुंबई), महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता कुमारसेन समर्थ जाने-माने फिल्ममेकर थे और मां फिल्म एक्ट्रेस शोभना समर्थ थीं। नूतन ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बचपन में उन्हें सांवले रंग-रूप और कद-काठी के लिए काफी ताने सुनने पड़ते थे।

 

नूतन ने 1956 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे याद है जब मैं चार साल की थी तो मां की एक सहेली ने मेरे बारे में कहा था, 'ईमानदारी से कहूं, शोभना तुम्हारी बेटी कितनी बदसूरत है। तब मुझे समझ नहीं आया था कि क्या कहा गया था, लेकिन मैं ये समझ गई थी कि ये मेरे लिए था।'

 

नूतन ने आगे कहा था, 'बाद में जब मैंने अपनी मां से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने मुझसे कहा था कि ये सुनकर वो काफी दुखी हो गई थीं, लेकिन उन्होंने मुझे समझाइश देते हुए कहा था, तुम्हें इसे कॉम्प्लिमेंट की तरह लेना चाहिए, जब तुम बड़ी होगी तो बेहद खूबसूरत दिखने लगोगी। मैं उनकी बात से संतुष्ट हो गई और इसके बाद जब भी कोई मेरे लुक्स पर कमेंट करता तो मैं कहती-आप इंतजार कीजिए और देखना, जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो अपनी अपनी मां की तरह खूबसूरत लगूंगी। मुझे लगता था कि अगर मां ने कहा है तो सच होगा।'नूतन का दिल रखने के लिए मां शोभना ने उन्हें ये बातें कह तो दी थीं, लेकिन अंदर ही अंदर वो अपनी बेटी को लेकर परेशान रहती थीं। नूतन भी खुद को बदसूरत मानती थीं इसलिए शुरुआत में उनके अंदर ये बिल्कुल कॉन्फिडेंस नहीं था कि वो कभी हीरोइन बन पाएंगी।

 

शोभना समर्थ को भी लगता था कि उनकी बेटी कभी एक्ट्रेस नहीं बन पाएगी, लेकिन 14 साल की उम्र में नूतन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'नल दमयंती' के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्हें फिल्मों में स्थापित करने की जिम्मेदारी मां शोभना समर्थ ने ली।

 

नूतन के लिए मां ने बनाई फिल्म 1950 में शोभना समर्थ ने 14 साल की नूतन के लिए ‘हमारी बेटी’ नाम की फिल्म बनाई। इसके बाद नूतन 1951 में फिल्म नगीना में नजर आईं। 'नगीना' के प्रीमियर पर नूतन खुद ही नहीं जा पाई थीं, क्योंकि तब वो 15 साल की थीं और फिल्म ए सर्टिफिकेट थी जिसे केवल 18 साल से ऊपर के लोग ही देख सकते थे।

 

नूतन इस बात से बेहद मायूस हो गई थीं। प्रीमियर वाले दिन वो शम्मी कपूर और मां शोभना समर्थ के साथ थिएटर पहुंची थीं, लेकिन वॉचमैन ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। नूतन की वॉचमैन से काफी बहस भी हुई, लेकिन उसने उनकी एक न सुनी और फिर वो अपनी पहली फिल्म बिना देखे ही थिएटर के बाहर से लौट आईं। इसके बाद ही नूतन की एक और फिल्म हम लोग रिलीज हुई जिससे नूतन की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई।

 

मां ने भेज दिया स्विट्जरलैंड इन फिल्मों की सफलता के बाद नूतन को जो रिश्तेदार बदसूरती के ताने दिया करते थे, वो उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। नूतन भी फिल्मों में इतना रम गईं कि उन्होंने अपना वजन भी काफी घटा लिया। तभी उनकी मां ने उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए स्विट्जरलैंड भेज दिया और खुद मसूरी शिफ्ट हो गईं। एक साल बाद पढ़ाई करके नूतन मसूरी आ गईं। यहां उन्होंने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और मिस मसूरी का टाइटल अपने नाम किया।

 

पढ़ाई पूरी करने के बाद नूतन ने 1955 में एक बार फिर फिल्मों में कमबैक किया। उन्होंने 1955 में आई फिल्म ‘सीमा’ में काम किया जिसके लिए उन्हें अपने करियर का पहला बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने बैक टु बैक पेइंग गेस्ट, बंदिनी, सुजाता, छलिया, देवी, सरस्वतीचंद्र जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।नूतन कभी किसी इमेज में बंधकर नहीं रहीं। उन्होंने वुमन सेंट्रिक फिल्में कीं और अपने किरदारों में हमेशा कुछ न कुछ नयापन लाने की कोशिश की। फिल्म दिल्ली का ठग में वो स्विमसूट पहने नजर आईं। ये वो दौर था जब एक्ट्रेसेस साड़ी में लिपटी नजर आती थीं, लेकिन एक्ट्रेसेस की इस इमेज को तोड़ने का साहस केवल नूतन ने दिखाया था।

 

राजेंद्र कुमार, शम्मी कपूर करना चाहते थे शादी नूतन की खूबसूरती के केवल दर्शक ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड एक्टर भी दीवाने थे। शम्मी कपूर उनके बचपन के दोस्त थे। बड़े हुए तो दोनों डेटिंग भी करने लगे, लेकिन इनकी शादी नहीं हो पाई। दरअसल, नूतन की मां को इस रिश्ते से दिक्कत नहीं थी, लेकिन कुछ अन्य वजहों के चलते ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया।

 

राजेंद्र कुमार भी नूतन को बेहद पसंद करते थे और उनसे शादी तक करना चाहते थे। वो नूतन की मां शोभना से उनकी बेटी का हाथ मांगने भी गए थे, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया और उनकी बेइज्जती भी की। राजेंद्र कुमार और नूतन ने 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'साजन बिना सुहागन' में पति-पत्नी का किरदार निभाया था



Subscriber

186407

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - सामने आई Liam Payne की मौत की वजह, Autopsy रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे     नई दिल्ली - लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, मैच में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड     नैनीताल - नैनीताल में अभी से पड़ने लगी जबरदस्‍त ठंड, टेम्‍प्रेचर गिरकर पहुंचा 18.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस     पटना - IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन     लखनऊ - नगर निगम में म्यूटेशन फीस कम करने की तैयारी, निम्न व सामान्य वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत     नई दिल्ली - आईटी शेयरों पर है निवेशक की नजर, कल दो बड़ी कंपनियों ने जारी किये थे तिमाही नतीजे     नई दिल्ली - लॉरेंस बिश्नोई का Salman Khan के लिए ऑफर, 5 करोड़ दो हम भूल जाएंगे पुरानी दुश्मनी     मसूरी - LBSNAA मसूरी में युवक ने श्रृंगार कर पहनी साड़ी और लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस     नई दिल्‍ली - भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा इतिहास     नई दिल्‍ली - भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा     वाराणसी - सिरफिरे नेपाली युवक ने फावड़े से पांच पर किया हमला, साजिश समझ आक्रोशित हुए लोग     मथुरा - एक गलती और चली गई 5 लोगों की जान, शवों को देख मची चीख-पुकार; हर आंख से निकला आंसू     गोरखपुर - बच्‍चों का आपत्‍त‍िजनक वीडियो बेच रहा था किशोर, पर्दाफाश के बाद मचा हड़कंप     भुवनेश्वर - भुवनेश्वर में फर्जी काल सेंटर चलाने के आरोप में 6 गिरफ्तार, शातिर तरीके से लोगों को लगा रहे थे चूना     पडरौना - लापरवाही बरतने पर दो थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल