मध्य प्रदेश अलीराजपुर। कलेक्टर द्वारा गठित जांच समिति ने शासकीय वन कन्या बालिका आश्रम उदयगढ मे आकर की घटना की जांच। घटना के तीसरे दिन एस डी एम जोबट अर्थ जैन के नेतृत्व मे जांच समिति वन कन्या आश्रम जांच करने करीब 11बजकर 45 मिनट पर पहुची। श्री जैन के ने फास्ट तृत्व मे जाच समिति द्वारा करीब तीन बजे तक जाच चलती रही कि इसी बीच कलेक्टर अलिराजपुर का फोन आने पर एस डी एम श्री जैन तत्काल जाच छोडकर कल जाच करेगे कहकर चले गये जबकि इसी क्रम मे घटना के दिन बालिकाओ का स्वास्थ्य परिक्षण करना शेष रह गया था।उन शेष बालिकाओ मे से बी एम ओ डॉ.अमीत दलाल के निर्देशन मे स्वास्थ्य टीम ने करीब 80 बालिकाओ का स्वास्थ्य परिक्षण किया ।जिसमे डॉ.दलाल के अनुसार 11बालिकाए को सिकलसेल पोजिटिव ग्रसित तथा दो बालिका के खुन मे कमी पाई जाना बताया गया। शेष बालिकाओ का आश्रम परिसर मे ही अगले दिन स्वास्थ्य परिक्षण किया जाएगा । क्युकि जितनी घटना के सबंध मे अधिक्षिका को दोषी माना जाकर निलंबन किया गया। उसी प्रकार इनके समय समय पर आश्रमो/ छात्रावास का निरक्षण नही करने से इन अधिकारीयो का दोषी होना प्रतीत होता है। जैसे कि पिछले माह मे धार जिले के रिगंनॊद बालक छात्रावास अन्तर्गत दो बालक के बिजली करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। तो सहायक आयुक्त सहित सभी पर कार्य वाही सुनिश्चित की गई थी। जबकि उदयगढ मे लापरवाही के चलते नन्ही बालिका दिपमाला उम्र 6 वर्ष की अचानक मौत हो जाने पर केवल अधिक्षिका को निलंबित कर ईति श्री कर ली गई जिससे बालिका के परिजन सहित क्षेत्र पालक गण मे रोष व्याप्त हैl देखे अलीराजपुर से डिस्टिक ब्यूरो चीफ चैनल खलील मंसूरी की रिपोर्ट 151177604