मध्य प्रदेश अलीराजपुर। मां शक्ति की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्रि के अवसर पर अंबे माता मंदिर प्रांगण में क्षत्रिय युवा मंच के तत्वाधान में नव चेतना महिला मंडल,असाडा राजपूत समाज की ओर से गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-छोटे सीनियर एवं जूनियर वर्ग के बच्चों ने सहभागिता की। गरबा प्रतियोगिता का आयोजन में कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर और पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने भी सहभागिता की। आयोजन में मातृशक्ति (महिला ग्रुप ) के लिए भी यह गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। असाड़ा राजपूत समाज के अध्यक्ष श्री रिंकेश जी तंवर,उपाध्यक्ष श्री सर्वेश जी सिसोदिया,महिला उपाध्यक्ष श्रीमती जयश्री गेहलोत,नवचेता मंडल की अध्यक्ष श्रीमती नीलम गेहलोत क्षत्रिय युवा मंच के अध्यक्ष श्री रोहन सिंह राठौर,कोषाध्यक्ष श्री रवि तंवर एवं मंदिर संस्थापक श्री राजू भाई भाटी ने माताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छोटे बच्चों के सीनियर एवं जूनियर वर्ग के लिए प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्रीमती कीर्ति भरत जी राठौड़ एवं सुश्री दर्शी सोनी एवं सीनियर महिला ग्रुप की प्रतियोगिता में निर्णायक श्रीमती सुनीता गोराना, श्रीमती निशा शाह एवं श्रीमती अश्विनी शर्मा रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ पर असाड़ा राजपूत समाज के अध्यक्ष श्री रिंकेश जी तंवर द्वारा सभी बच्चों एवं महिला ग्रुप हेतु शुभकामना संदेश देते हुए बधाई दी गई। गरबा पंडाल में अलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर और पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने भी सहभागिता की, दोनों ने माताजी का आशीर्वाद लिया,क्षत्रिय युवा मंच के सदस्यों ने अधिकारी द्वय का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षत्रिय युवा मंच के महामंत्री अमित भाटी,उपाध्यक्ष तनिष्क वाघेला, एवं श्रीमति ओमलता पंवार जी का विशेष सहयोग रहा। कार्यकारिणी एवं समाज के वरिष्ठजन ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। कार्यक्रम का संचालन सुश्री रितु सोलंकी एवं श्रीमती संगीता वाघेला ने किया एवं आभार श्रीमती प्रियंका सोलंकी ने माना। उक्त जानकारी नवचेतना मंडल की मीडिया प्रभारी भावना आशीष सिंह वाघेला ने दी। देखे अलीराजपुर से डिस्टिक ब्यूरो चीफ पायल बागेल की रिपोर्ट 151172231