फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
देश के टॉप फिल्ममेकर्स में शुमार करण जौहर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड फिल्म जगत में उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के बड़े सितारों के साथ काम किया है। के समय में तो हर नया अभिनेता और अभिनेत्री उनके साथ काम करने का सपना देखते हैं। अपनी फिल्मों के साथ-साथ करण अपने लुक्स से भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करते हैं। करण जौहर ने हाल ही में अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें वो गले में टाई की जगह चोटी बांधे दिख रहे हैं। लोगों को उनका ये अंदाज बड़ा ही अतरंगी लग रहा है। पर, क्या आप जानते हैं कि उनकी इस चोटी वाली टाई की कीमत में आप गाड़ी तक खरीद सकते हैं। आइए आपको भी करण का ये लुक दिखाते हैं।
लुक है काफी स्टाइलिश
सबसे पहले बात करें अगर करण के लुक की तो उन्होंने तस्वीरों में बेज रंग के ब्लेजर के साथ पैंट पहनी है। बेज कलर आजकल काफी ट्रेंड में है। इस कोट-पैंट के साथ करण ने सफेद रंग की शर्ट पहनी थी। उनके इस लुक को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट एका लखानी ने इस तरह से मैनेज किया था, कि करण काफी हैंडसम दिख रहे थे।
टाई ने खींचा ध्यान
अपने इस कोट-पैंट लुक के साथ करण ने जो टाई पहनी है, उसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। दरअसल, करण की टाई चोटी के जैसी दिख रही थी। करण ने शिआपरेल्ली ब्लॉन्ड ब्रेडेड हेयर टाई पहनी थी, जो लग्जरी फैशन ब्रांड के ऑटम-विंटर 2024 कलेक्शन का हिस्सा है। इसे हाल ही में लॉन्च किया गया था।बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी की ऑफिशयल बेवसाइट पर इसकी कीमत 2,100 यूरो बताई जा रही है यानी कि भारतीय करेंसी में 1,93,685 रुपये। इस चोटी वाली टाई की कीमत जानकर आप भी हैरान हुए न।
ब्रोच भी नहीं था कम
अब बारी आती है करण के इस खास ब्रोच की, तो ये ब्रोच भी शिआपरेल्ली ब्रांड का है। इस इवल आई ब्रोच में हीरे-मोती लगे हैं, जिस वजह से इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है। ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ब्रोच की कीमत 1.52 लाख रुपये है।
मैचिंग का बैग और जूते
अपने इस लुक को करण जौहन ने मैचिंग के बैग और जूतों के साथ कैरी किया। अपने लुक के साथ उन्होंने मैचिंग ब्राउन शूज और बैग कैरी किया था। इसके साथ-साथ उनका चश्मा भी ब्राउन शेड में ही था। करण जौहर का पूजा लुक महंगा होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी है।