यूपी रामपुर। डूंगरपुर थानागंज क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई बच्चों की झगड़े को लेकर बड़े आपस में भीड़ गए जिसमे ननुआ अपने बेटे को झगड़े में बचाने के लिए गया तो कलुआ के लड़कों ने ननुआ के सिर में डंडा मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने नन्नुआ को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया है। नन्नुआ की काफी हालत गंभीर बताई जा तरही है। थानागंज कलवा, आकाश, सौरभ, मोहित, बृजलाल, डूंगरपुर के रहने वाले हैं इन्हीं के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब देखते हैं पुलिस क्या कार्रवाई करती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है। देखे रामपुर से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल मुजम्मिल खान की रिपोर्ट 151171378