फास्ट न्यूज़ राजस्थान
गंगापुर सिटी नगर परिषद के तत्वाधान में पुरानी अनाज मंडी में चल रही रामलीला के तृतीय दिवस पर राम जन्मोत्सव ताड़का वध विश्वामित्र व राजा दशरथ संवाद का सुन्दर ढंग से संगीतमय चित्रण किया गया। कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिन्होंने विधिवत पूजा अर्चना और आरती कर रामलीला कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। राधाकृष्णाजली मण्डल के निदेशक कैलाश शर्मा बृजेश शर्मा ने हनुमान चालीसा के माध्यम से रामलीला का शुभारंभ किया रामलीला में पुत्राष्टि यज्ञ के माध्यम से राजा दशरथ के चार पुत्रो ने जन्म लिया जिसका महर्षि वशिष्ठ ने राम भरत लक्ष्मण व शत्रुधन नाम रखा।जिसकी शिक्षा दीक्षा वरिष्ठ मुनि के द्वारा कराई गई। रामलीला में राक्षसों से परेशान होकर विश्वामित्र मुनि अपने यज्ञ की रक्षा के लिए राजा दशरथ के पास है और राम लक्ष्मण को अपने साथ ले जाने की बात कहते हैं राजा दशरथ राम लक्ष्मण की जगह अपनी सेना को ले जाने या स्वयं साथ चलने की बात करते हैं लेकिन मुनि विश्वामित्र के द्वारा राम लक्ष्मण को ले जाने की हठ व राजा दशरथ के नहीं भेजने की ज़िद का कलाकारों ने बड़े ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुति जिनका पाण्डाल में बैठे लोगों ने ताली की गड़गड़ाहट के साथ मनोबल बढ़ाया इसके बाद राजा दशरथ महर्षि वशिष्ठ के समझाने पर राम व लक्ष्मण को मुनि विश्वामित्र के साथ भेजने पर राजी होते हैं। प्रभु श्री राम मुनि विश्वामित्र के बताएं मार्ग पर चल कर राक्षसी ताड़का मारीच सहित कई राक्षसों का संहार किया । कलाकारों के द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। रामलीला स्थान सियाराम के जयकारों से गूंज उठा। कई वर्षों के बाद शहर में रामलीला का मंचन होने के कारण रामलीला देखने वालों में भारी उत्साह है । नगर परिषद की ओर से भी लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। रामलीला प्रतिदिन शाम साढ़े सात बजे से साढ़े 10:00 बजे तक आयोजित की जा रही है रामलीला में हजारों महिला पुरुष व बच्चों उपस्थित थे। गौरतलब है कि शहर में करीब ढाई दशक पहले रामलीला का आयोजन किया जाता था लेकिन इसके बाद रामलीला का आयोजन बंद हो गया इस वर्ष नगर परिषद की ओर इस वार पहर कर अपनी और से रामलीला का आयोजन शुरू किया गया है रामलीला कार्यक्रम पुरानी अनाज मण्डी परिसर में किया जा रहा है। रामलीला में मानव हित के कार्य को देखते हुए सामाजिक संगठन आगे आए हैं। जिसमें भारत विकास परिषद शाखा कुशाल गढ़ द्वारा सभी नागरिकों को कुल्हड़ में चाय दी गई। नई दिशा सोसाइटी टीम द्वारा जगह पर ही ठंडे पानी की व्यवस्था की गई इसी तरह लायन्स क्लब गंगापुर सिटी एवं मानव सेवा संस्थान द्वारा भी सामाजिक हित के कार्य किए जा रहे हैं ।