यूपी वाराणसी। तरना शिवपुर स्थित MG कार के डिलर गणपति आटो द्वारा नदेत्तर स्थित होटल ताज गंगेज में MG विडंसर कार की भव्य लॉचिंग की गयी। इस भव्य लॉचिंग के मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि अमरिश सिंह भोला, प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी बाराणसी मंडल / सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण के कर कमलो द्वारा MG विंडसर कार की सव्य लॉचिंग की गयी।
इस अवसर पर गणपति आटो के अधिष्ठाता राकेश गुप्ता एवं रविश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने MG विडंसर कार का अनुभव किया तथा उन्होंने बताया कि MG द्वारा वाराणसी एवं पूर्वाचंल के ग्राहको के लिए यह एक तोहफा है जो MG द्वारा इस कम बजट मे इतने खाशियत से भरा हुआ कार पहली बार मार्केट में लायी गयी है। गणपति आटो के अधिष्ठाता बी राकेश गुप्ता ने बताया कि इस कार की सबसे बड़ी खाशियत है कि वाहन मालिक के लिए लाईफ टाईम बैटरी गारंटी के साथ पेश की गयी है इस कार की CUV को बेहद पयुचरिस्टिक एयरोडायनमिक डिजाइन, विशाल और शानदार इंटीरियर, भरोसेमंद सेफ्टी स्मार्ट कनेक्टिविटी ड्राइविंग कम्फर्ट और कई सारे हाई टेक फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
इस लॉचिंग कार्यक्रम के अवसर पर मि० निशांत सिन्धु (जोनल सेल्स हेड, सेन्ट्रल जोन), मि० अतुल शर्मा (रिजिनल बिजिनस हेड) मिसेस आयेना महाजन (एरिया सेल्स मैनेजर एवं मिसेज प्रियंका कोल (जोनल ट्रेनिंग मैनेजर) एवं वाराणसी से गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। रविन्द्र गुप्ता फास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219
