यूपी वाराणसी। सस्ती और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हिंदू सेवा सदन अस्पताल में रविवार से डायलिसिस की सुविधा भी शुरू हो गई है जहां जरूरतमंद लोगों को मात्र ₹500 में ही डायलिसिस की सेवा मिल सकेगी। डायलिसिस सुविधा का शुभारंभ इनरव्हील क्लब की एसोसिएशन प्रेसिडेंट सुनीता जैन द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी ग्रहणियों के प्रयास से डायलिसिस की सुविधा शुरू हुई है। हमारा प्रयास होगा कि हम महिलाएं मिलकर डायलिसिस की चार और यूनिट अस्पताल को उपलब्ध करा सकें।
इस मौके पर प्रबंधक राजेंद्र मोहन शाह ने बताया कि स्व.बाबू ठाकुर प्रसाद बुक सेलर की पावन स्मृति में मुकुंद लाल बुक सेलर, स्व. अरविंद कुमार की पावन स्मृति में दास फाउंडेशन, शांति फाउंडेशन एवं इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक 312 के सहयोग से डायलिसिस की सुविधा शुरू की गई है। जिसका लाभ जरूरतमंद मरीजों को ₹500 में मिल सकेगा। शासन मंडल के अध्यक्ष डॉ बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि 89 साल पुरानी इस अस्पताल को यहां कार्य करने वाले चिकित्सकों और सहयोगीयों ने अपने अथक परिश्रम और सेवा से गौरवशाली बनाया है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर में तीन ट्रस्टी अस्पताल संचालित होते हैं। जिन्हें मिलकर पैरामेडिकल स्टाफ व नर्सो की कमी को पूरा करने की पहल करने की जरूरत है और जिसके लिए वह सदैव प्रयत्नशील है। ताकि मरीज को कम खर्चे में बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके।
कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में मुकुंद लाल बुक सेलर, निलेश शाह, आशा अग्रवाल सहित श्रीनाथ फाउंडेशन का उनके सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान 8 मिनट के चलचित्र के माध्यम से सभी को अस्पताल से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र मोहन शाह एवं धन्यवाद ज्ञापन अमिताभ केडिया ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदीप तुलस्यान, दीपक बजाज, उमाशंकर अग्रवाल, अनिल सर्राफ, नरेंद्र मुरारिका, विनोद, सचिन अग्रवाल सहित शहर के कई संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। रविन्द्र गुप्ता फास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219