चोलापुर वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पलहीपट्टी के नजदीक भठौली गांव स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर से चोरों ने बीती रात लाखों के आभूषण सहित दान पात्र पर हाथ साफ कर दिया। बता दे की मंदिर दर्शन पूजन के बाद कपाट बंद हुआ। इसके बाद सुबह खोला गया तो सभी आभूषण व दान पेटी वहां से गायब थे। बड़ा सवाल यह है कि नवरात्रि के महीने में उक्त प्राचीन मंदिर पर लगातार भीड़ लगी रहती है। इस बीच चोरों ने आखिरकार किस प्रकार से घटना को अंजाम दिया। इस पर भी बड़ा संदेश खड़ा हो रहा है। वही चोरी की घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस तैनात की गई है और पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। एसओ चोलापुर ईश्वर दयाल दुबे कहा जाँच जारी है जल्द खुलासा कर कार्यवाही किया जायेगा।